टनल में फंसे 41 मजदूरों ने सुरंग से निकलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और आभार जताया

टनल में फंसे 41 मजदूरों ने सुरंग से निकलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और आभार जताया।
अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी क्या कहेंगे।
=============
उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को 28 नवंबर की रात को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इन मजदूरों के फंसे होने की चर्चा भारत ही नहीं बल्कि देशभर में हो रही थी। 28 नवंबर की रात को जब इन मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया, तब सबसे पहले इन मजदूरों ने प्रधानमंत्री मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। मजदूरों ने कहा कि उन्हें सुरंग में फंसे होने पर इस बात का पता चल रहा था कि सरकार हमारे लिए अथक प्रयास कर रही है। हालांकि 17 दिन अंधेरे में रहने की वजह से उनके सामने अनेक संकट रहे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। मजदूरों ने एक स्वर से पीएम मोदी का आभार जताया। वहीं मोदी का कहना रहा कि सरकार के प्रयास अपनी जगह है, लेकिन सुरंग में आप लोगों ने जो जज्बा दिखाया उसी का परिणाम है कि सरकार के प्रयास सफल हुए हैं। पीएम ने मजदूरों के परिजन के धैर्य की प्रशंसा भी की। पीएम ने कहा कि आमतौर पर ऐसे संकट के समय परिजन गुस्सा और नाराजगी प्रकट करते हैं, लेकिन मजदूरों के परिजन ने सरकार के प्रयासों पर भरोसा जताया और धैर्य बनाए रखा। पीएम ने कहा कि सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की चर्चा दुनियाभर में हो रही थी, लेकिन आज दुनिया को भी भारत के सामर्थ्य के बारे में पता चल गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकलते ही अस्पताल ले जाने की योजना थी, ताकि उनके शरीर को सामान्य किया जा सके। लेकिन प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों का कहना रहा कि किसी भी मजदूर को कोई परेशानी नहीं और सभी मजदूर मानसिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ है। मजदूरों ने चिकित्सकों के सामने भी पीएम मोदी से बात करने की इच्छा जताई। इसमें कोई दो राय नहीं कि मजदूरों को बाहर निकालने में पीएम मोदी ने निरंतर निगरानी की। यहां तक कि अमेरिका से ड्रीलिंग मशीन मंगाई गई यह बात अलग है कि बाद में देशी तकनीक से ही मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया। आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में पीएम मोदी की कुशलता की प्रशंसा हो रही है। लेकिन सवाल उठता है कि सफलता पर अब राहुल गांधी क्या प्रतिक्रिया होगी? राहुल गांधी व्यक्तिगत तौर पर पीएम मोदीसे इतने नाराज है कि विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के लिए भी मोदी को जिम्मेदार मानते हैं। खेल में हार जीत खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। लेकिन राहुल गांधी हर समय मोदी के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाते हैं। राहुल गांधी की नजर में जो मोदी क्रिकेट में भारतीय टीम की हार के लिए जिम्मेदार है, उन्हीं मोदी के प्रयासों से 41 मजदूर सकुशल सुरंग से बाहर निकले हैं।