November 7, 2025 06:20:25

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

राज्य स्तरीय योगासन खेल जूनियर व सब जूनियर ग्रुप की प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

राज्य स्तरीय योगासन खेल जूनियर व सब जूनियर ग्रुप की प्रतियोगिता का परिणाम घोषित।

रिपोर्ट जमील अख़्तर वाराणसी

उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन व चैतन्य योग सेवा संस्था वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में आर एस वर्ल्ड स्कूल राजातालाब खजूरी वाराणसी में 2 से 4 दिसंबर को आयोजित योगासन खेल प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जूनियर ग्रुप गर्ल्स ट्रेडिशनल इवेंट में प्रथम स्थान अमरोहा की आर्यांशी द्वितीय स्थान मेरठ की प्राची तृतीय स्थान गाजियाबाद की वंशिका रही। वह जूनियर आर्टिस्टिक सिंगल इवेंट में प्रथम स्थान लोहा की यशस्वी चौधरी द्वितीय स्थान कानपुर की सौम्या ओझा तृतीय स्थान अमरोहा की वैभवी कुमारी रही। जूनियर आर्टिस्टिक पेयर गर्ल्स में प्रथम स्थान गाजियाबाद की माही रितिका द्वितीय स्थान मऊ की रंजू खुशबू तृतीय स्थान वाराणसी के मुस्कान अदिती रही ।
रिदमिक पेयर में प्रथम स्थान अमरोहा की आकृति मुस्कान द्वितीय स्थान वाराणसी की रानी निकिता* तृतीय स्थान अमरोहा की प्रज्ञा रिचा रही।
जूनियर ग्रुप ट्रेडिशनल इवेंट बॉयज प्रथम स्थान वाराणसी से अनमोल साहनी द्वितीय स्थान गाजियाबाद के प्रशांत चौहान तृतीय स्थान औरैया के निखिल रहे।
आर्टिस्टिक सिंगल बॉयज प्रथम स्थान मेरठ के उज्जवल विश्वकर्मा द्वितीय स्थान गाजियाबाद के निकुंज सैनी और तृतीय स्थान पर रायबरेली के अनुराग चौधरी रहे। आर्टिस्टिक पेयर प्रथम स्थान गाजियाबाद के प्रशांत शोभित द्वितीय स्थान गाजियाबाद के अखिल सत्यम तृतीय स्थान पर वाराणसी के प्रत्युष श्रेयांश रहे।
सब जूनियर गर्ल्स ट्रेडिशनल इवेंट प्रथम स्थान गाजियाबाद की नव्या जैन द्वितीय स्थान अमरोहा की उर्विका और तृतीय स्थान पर गाजियाबाद की जिया करिर है सब जूनियर गर्ल्स आर्टिस्टिक सिंगल प्रथम स्थान जलौन की गौरी नायक द्वितीय स्थान नोएडा की अनिका राणा और तृतीय स्थान पर बागपत की पीहू रही।सब जूनियर गर्ल्स आर्टिस्टिक पेयर प्रथम स्थान गाजियाबाद की ईशान्वी अद्विका द्वितीय स्थान बुलंदशहर की प्रज्ञा गौरांशी तृतीय स्थान पर अमरोहा की आर्यशा लावी रही।
सब जूनियर गर्ल्स रिदमिक इवेंट प्रथम स्थान की सोनम काजल द्वितीय स्थान मुरादाबाद की आस्था ईशा और तृतीय स्थान पर मुजफ्फरनगर की कृतिका वेदिका रही।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से निर्णायक मंडल में टेक्निकल डायरेक्टर प्रिंस चौधरी जॉइन टेक्निकल डायरेक्टर यश पाराशर जॉइन टेक्निकल डायरेक्टर धर्म प्रकाश रहे। टेक्निकल टीम में मुख्य रूप से ईशा दत्ता शैली श्रीवास्तव मधु कुशवाहा याशिता अभिषेक पांडे उत्तर प्रदेश योगासन स्पॉट संगठन व चेतन योग सेवा संस्था के संयुक्त प्रयास से बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें 4:30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया उत्तर प्रदेश योगासन स्पॉट संगठन के सचिव रोहित कौशिक अध्यक्ष आदरणीय रिशिपाल के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई वह चेतन योग सेवा संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष कमलेश पटेल सेक्रेटरी आशीष टंडन वाइस प्रेसिडेंट कृष्ण मिश्रा कोषाध्यक्ष दीपक मौर्य कोऑर्डिनेटर सूर्या शोभित वह मुख्य सदस्य सागर गौरव स्वयं देव श्रेयांश वैभव विश्वकर्मा वैभव उपाध्याय अर्चना सृष्टि सरगम अपर्णा लक्ष्मी अवधेश नरेंद्र आदि के सहयोग से या कार्यक्रम सफल हुआ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें