आयोजित प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने उत्कल विश्वविधालय उड़ीसा को 4/2 के स्कोर से हराया
1 min read
आयोजित प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने उत्कल विश्वविधालय उड़ीसा को 4/2 के स्कोर से हराया।
रिपोर्ट जमील अख़्तर वाराणसी
पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता2023 -24 संबलपुर विश्वविद्यालय द्वारा राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में दिनांक 5से 10 दिसंबर2023 तक आयोजित हुआ।इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने उत्कल विश्वविद्यालय उड़ीसा को 4-2 के स्कोर से हराकर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय के लिए क्वालीफाई किया। लीग मैच में विद्यापीठ ने बीo एचo यूo को 3-0 से वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय को 3-1 से पराजित किया।तीसरा मैच संबलपुर विश्वविद्यालय और विद्यापीठ के बीच हुआ जिसका स्कोर 1-0 था। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने प्रतियोगिता मे दूसरा स्थान पाकर खेलो इंडिया के लिए भी अहर्ता प्राप्त की। प्रतियोगिता में ललित नेगी एवं हैदर ने तीन-तीन गोल किए।इस टीम के टीम मैनेजर डॉक्टर आनंद प्रकाश एवं कोच डॉक्टर सैयद दुलारे हुसैन है। प्रतियोगिता में टीम के अच्छे प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर ब्रजेश सिंह सचिव डॉक्टर मुकेश कुमार पंथ एवं शिक्षको ने पूरी टीम को बधाई दी तथा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता और खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
