पचपदरा पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब व बियर के 305 कार्टून के साथ दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
1 min read
पचपदरा पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब व बियर के 305 कार्टून के साथ दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बालोतरा (राजस्थान)
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशानुसार अवैध शराब परिवहन, तस्करी पर अंकुश, एवं तस्करो की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र खोजा, पचपदरा वृताधिकारी भूपेंद्र के निकट सुपर विजन में पचपदरा थानाधिकारी लेखराज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13-14.दिसंबर 2023 को दौराने नाकाबंदी अवैध शराब परिवहन करते वाहन ट्रक नम्बर आरजे 04 जीसी 1743 की तलाशी लेने के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब व बियर के कुल 305 कार्टून मय शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर पुलिस ने दो मुलजिमों को मौके से किया गिरफतार।
मुलजिम विनोद विश्नोई व पारसराम को बिना अनुज्ञा पत्र, लाईसेन्स के अपने कब्जे मे अवैध अंग्रेजी शराब व बियर वाहन ट्रक नम्बर आरजे 04 जीसी 1743 में भर कर बालेातरा से भीनमाल बेचने ले जाते समय मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब व बियर के अलग-अलग ब्रांड के कुल 305 कार्टुन अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 16 लाख मय अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त वाहन को जब्त कर मुलजिमान विनोद विश्नोई व पारसराम को किया गिरफ्तार, पचपदरा पुलिस थाने में दोनों मुलजिमों के खिलाफ प्रकरण अन्तर्गत धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है ।
