कौंधियारा ब्लॉक परिसर के इस कमरे में लगता है सिगरेट व शराब पीने वालों का जमावड़ा
1 min read
कौंधियारा ब्लॉक परिसर के इस कमरे में लगता है सिगरेट व शराब पीने वालों का जमावड़ा
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर भी कौंधियारा
सरकार के द्वारा जहां सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं सरकारी दफ्तरों व कार्यालयों में पान, गुटका भी खाना माना है तो वहीं दूसरी तरफ कौंधियारा ब्लॉक परिसर के सभागार के बगल बने एक कमरे का हाल यह है कि शायद उसे कमरे में नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। जहां पूरे कमरे में सिगरेट के खाली पैकेट गुटका व बीयर की खाली कैन पड़ी हुई है। जबकि इसी ब्लॉक परिसर के अंदर ही खंड विकास अधिकारी कौंधियारा व एड़ियों पंचायत कौंधियारा भी बैठते हैं।
वही ब्लॉक परिसर में ही दर्जन भर सफाई कर्मचारी इन अधिकारियों की चमचागिरी में लगे रहते हैं लेकिन उसके बावजूद भी ब्लॉक परिसर के अंदर इस कमरे में शराब पीने वाले व सिगरेट पीने वालों का जमावड़ा लगता है?
