महिला सशक्तीकरण का नजारा..
महिला सशक्तीकरण का नजारा..
डीडीयू नगर। डीएफसीसी लाइन पर पहली ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी महिला लोको पायलट को दी गई। महिला सशक्तीकरण की नजारा भी देखनों को मिला। महिला पायलट अमीना ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है। मालगाड़ियों के लिए डेडिकेटड रूट से मेन पैसेंजर लाइन पर लोड कम हो जाएगा. जिससे पैसेंजर्स सुविधाएं बढ़ाई जा सकेगी. साथ ही ट्रेनों को समय से चलाने में आसानी होगी. मुस्लिम महिला लोको पायलट ने इसे महिला सषक्तिकरण का नतीजा बताया कि अब भारत की बेटियां मालगाड़ियों का परिचालन भी कर रही है।
