नवनिर्वाचित विधायक प्रियंका चौधरी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
1 min read
नवनिर्वाचित विधायक प्रियंका चौधरी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बाड़मेर
बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक डॉ प्रियंका चौधरी ने आज शुक्रवार को जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, विधायक चौधरी ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, चिकित्सा अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश, बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल का नवनिर्वाचित विधायक प्रियंका चौधरी ने आज शुक्रवार को किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, इस दौरान विधायक चौधरी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं की चौधरी ने ली जानकारी।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ प्रियंका चौधरी को अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने दवाई और जांच सहित अन्य तरह की शिकायतें की पेश इस पर विधायक चौधरी ने चिकित्सा अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाईं । प्रियंका चौधरी ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि आगे से अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए मरीजों को बेहतर उपचार मिलना आपकी प्राथमिकता होगी, मरीज़ को अस्पताल में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो उनका बेहतर उपचार करने को दे प्राथमिकता, डॉ चौधरी ने अस्पताल में बदहाल बिगड़ी सफाई व्यवस्था के साथ जनाना वार्ड में टूटे फूटे फर्श और अस्पताल की तमाम अव्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने का दिया निर्देश
