राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज शंकरगढ़ मे “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना” के अंतर्गत हुआ स्मार्टफोन का वितरण
1 min read
प्रयागराज
“राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज शंकरगढ़ मे “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना” के अंतर्गत हुआ स्मार्टफोन का वितरण।
AIN BHARAT संवाददाता शिवेन्द्र कुमार त्रिपाठी की खास रिपोर्ट, थाना_शंकरगढ़ ।
दिनांक _21/12/2023 को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को कामना करते हुए “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना ” के अंतर्गत राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज शंकरगढ़, में B.A. , B.Sc, B.Com अध्ययन कर रहे लगभग 120 छात्र छात्राओं को किया गया स्मार्ट फोन का वितरण, जिसमे प्रबंधक अनय प्रताप सिंह तथा प्राचार्य डा. गंगा तिवारी भी मौजूद रहे तथा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
