हास्य महारथी चपाचप बनारसी को अश्रुपूरित नयनों के साथ दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
1 min read
हास्य महारथी चपाचप बनारसी को अश्रुपूरित नयनों के साथ दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि –
चंदौली के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क,पीडीडीयू.नगर, मुगलसराय में अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक/महासचिव – नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता एवं हास्य कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन में काशी के सुप्रसिद्ध हास्य कवि डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी-को मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अश्रुपूरित नयनों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त आयोजन में नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि चपाचप जी हरफनमौला फक्कड़ रचनाकार थे।जो मनमौजी और खुदगर्ज जीवन जीते थे। रोते हुए लोगों को हंसाना,गरीब, मजबूर लोगों को यथा संभव सहयोग करते रहना और किसी भी बात पर स्पष्टवादी विचार व्यक्त करने वाले थे।
कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि चपाचप बनारसी जी कभी भी किसी विशेष लोभ के वशीभूत होकर किसी के इशारे पर चलने वाले नहीं। खुद से ही खुद को कर इतना बुलंद की जमाना देखे की नीतियों को आत्मसात करते हुए बेख़ौफ़ स्पष्ट रचनाओं के माध्यम से समसामयिक रचनाधर्मिता निभाते थे।नये रचनाकारों को बड़े -बड़े मंचों पर ले जाकर उन्हें प्रोत्साहित करवाना उनकी विशेष बड़कपन थी। एक राजनैतिक पार्टी बने जिसका चुनाव चिन्ह हो जूता,अब बात नहीं बनेगी बतियाने से,बन सकती है तो सिर्फ जूतियाने से, लाल टमाटर देहरादून,काटा राजा दूननू जून,राम ना बिगड़िहै जेकर, केहू का बिगाड़ी जी सहित अनेकों उनकी रचनाएं विशेष सराहनीय रचनाएं थी। अध्यक्षता रतन कुमार श्रीवास्तव, स्वागत संरक्षण कवि सुखमंगल सिंह मंगल,देवि प्रसाद तिवारी, स्वागत संयोजन प्रमोद अग्रहरि एवं फिल्म निर्माता संजय शर्मा, भागवत चौरसिया ने किया।
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों में सदानंद दूबे, रतन श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, प्रमोद अग्रहरि,राकेश अग्रवाल, निक्की गुप्ता,चिंतित बनारसी, विनय पाण्डेय बहुमुखी,बृजन पटेल ,भागवत चौरसिया, रविशंकर, विवेक चौहान,देवेश कुमार विवेक कुमार सहित अनेकों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
हंसराज शर्मा mgs(up)
AIN भारत news
