क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर रोहित इलेवन विंध्याचल की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय
1 min read
लालापुर प्रयागराज मांडा खास के दशमियहवा मैदान पर चल रहे 11 दिवसीय स्वर्गीय अनंत विजय द्विवेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का स्मृति कप विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब मांडा खास मेजबान टीम का कब्जा रहा। जिसमे रोहित व आलोक यादव के धुआधार पारियों से रोहित इलेवन विंध्याचल को पटखनी देकर फाइनल अपने नाम की।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर रोहित इलेवन विंध्याचल की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित दस ओवर में 122 रन बनाकर जीत के लिए 123 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मां विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब मांडा खास ने रोहित, आलोक के आतिसी बल्लेबाज़ी के बदौलत सात ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मैन आफ द मैच सीरीज हिमांशु व मैन आफ द मैच दीपक को दिया गया। कार्यक्रम में समापन के मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत भारतगंज आमिर शकील टंकी व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता संगम मिश्रा के प्रतिनिधि दिलीप शुक्ल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। समापन अवसर पर प्रधान संघ मांडा अध्यक्ष राजमणि द्विवेदी, शंकर देव त्रिपाठी, ओंकारेश्वर प्रसाद द्विवेदी, अतुल वैभव द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी, सभासद चमन, शिव कांत पाठक, राघवेंद्र पाठक, गुड्डन द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, राम लाल बिंद, राकेश द्विवेदी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज