रेलवे स्टेशन से तमंचा व कारतूस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
1 min read
डीडीयू नगर।
राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन और चार से एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने बताया कि उसने आत्म सुरक्षा के लिए तमंचा रखा था।
जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर लोक सभा चुनाव और माघ मेला को देखते हुए लगातार स्टेशन पर गश्त किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या तीन और चार के पश्चिमी छोर पर स्टेशन नाम पट्टिका से 20- 25 कदम की दूरी पर रोलिंग हट के पास एक युवक को 315 बोर के तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार छोटू उर्फ आदित्य निवासी ग्राम राजीवनगर रोड नंबर 24 के, आईटीआई के सामने थाना राजीवनगर जिला पटना बिहार का चालान किया गया है।
