आग मे जलकर गृहस्थी खाक, बारह वर्षीय बिटिया झुलसी
1 min read
लालापुर प्रयागराज
करछना यमुनापार
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
यमुनापार क्षेत्र करछना के नीबी ग्राम निवासी फूलचंद्र प्रजापति के घर विगत कुछ दिनों पूर्व आग लग जाने के कारण उनका घर जल जाने से पूरा परिवार प्रभावित हो गया इस दौरान उनकी 12 वर्षीय बिटिया पूजा अत्यधिक झुलस गई साथ ही एक गाय बुरी तरह से जल गई, ऐसा क्षेत्र भ्रमण में प्रचार प्रसार के दौरान यमुनापार के जन जन के प्रिय नेता एवं समाज सेवी डॉ संगम मिश्र को जानकारी मिलते ही उनके परिवार से मिलकर बच्ची के उचित इलाज हेतु स्वरूप रानी के वरिष्ठ चिकित्सक को निर्देश दिया साथ ही घायल गाय के इलाज हेतु समुचित व्यवस्था करवाई और स्थानीय प्रधान सोनू पांडेय को बोला कि समय समय पर निगरानी करते रहें।
इस दौरान प्रजापति के परिवार के भोला प्रजापति, मुनीम प्रजापति सहित राजू गुप्ता, राज किशोर पाण्डेय, एस के तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी, शंकर देव त्रिपाठी प्रांत संस्कृत प्रमुख, दिलीप शुक्ल पूर्व प्रभारी करछना, गुले भारतीय, संदीप हरिजन, हरिजन नेता राजाराम चौधरी, अमरेश तिवारी, उमेश जी , घनश्याम जी सहित अनेक ग्राम वासी उपस्थित रहे।
