विद्युत केंद्र रीवा रोड 132 के वी के अंतर्गत आने वाले समस्त फीडर 3 दिन के लिए प्रभावित रहेगें
1 min read
विद्युत केंद्र रीवा रोड 132 के वी के अंतर्गत आने वाले समस्त फीडर 3 दिन के लिए प्रभावित रहेगें
प्रयागराज रीवा रोड के 132 केवी के समस्त विद्युत् उपकेंन्द्र गौहनिया, कौधियारा और धनुआ पॉवर हाउस की 33 kv लाइन पर कल दिनांक 09/09/2024 से 11/09/2024 तक सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक सप्लाई बाधित रहेंगी। वही उपखंड अधिकारी सतेंद्र कुमार गौतमने बताया कि 220 केवी उपकेन्द्र रीवा रोड पर बस का क्षतिग्रस्त कंडक्टर को बदलने हेतु 132केवी से निकलने वाले फीडरो को बंद रखा जायेगा जिससे मरम्मतीकरण का कार्य कराया जा सके।जिसके कारण सप्लाई बंद रहेगी ।यह कार्य कराना अति आवश्यक है जिससे कि सप्लाई को सुचार रूप से निर्वाध विद्युत सप्लाई मिल सके और किसी भी प्रकार के कोई विद्युत दुर्घटना की संभावना न रह जाए।
अतः आप सर्वसाधारण और जनमानस से अपील है कि आप लोग धैर्य रखें और सहयोग करें। 🙏
AIN भारत न्यूज़ विधा सागर द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट बारा प्रयागराज
