बेनी माधव पीजी कॉलेज की छात्रा ने फिर लहराया परचम : बीपीएड में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक से सम्मानित हुई छात्रा निधी मिश्रा
1 min read
बेनी माधव पीजी कॉलेज की छात्रा ने फिर लहराया परचम : बीपीएड में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक से सम्मानित हुई छात्रा निधी मिश्रा
मा राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुई निधी मिश्रा : कॉलेज परिवार द्वारा दी गई बधाइयाँ
थरवई क्षेत्रीय संवाददाता
थरवई / आधुनिक युग में प्रतिस्पर्धा की दौड़ लगी है, हर कोई आगे निकलना चाहता है। लेकिन जब भी शिक्षा के क्षेत्र में पुरुष महिला प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ है पुरुष की अपेक्षा महिलाओं ने अपनी श्रेष्ठता को समाज के सामने प्रस्तुत करने में देरी नहीं लगाई । इतिहास में आज भी विद्वता के रूप में अपाला ,लोका मुद्रा, सावित्री ,नचिकेता भारतीय आदि कई महिलाओं का जिक्र मिलता है ,जिन्होंने बुद्धिमता एवं अपने ज्ञान से सभी को आश्चर्यचकित किया है। वर्तमान समय में महिलाएं सर्वोच्च पद को प्राप्त करते हुए अपनी श्रेष्ठता को स्थापित कर रही हैं। शिक्षा जगत के क्षेत्र में कुशल अनुभवी एवं अनुशासित शिक्षक शिक्षिकाओं की देखरेख में बेनी माधव पीजी कॉलेज माधव नगर बिगहिया प्रयागराज समय-समय पर कीर्ति स्थापित कर रहा है। खेल जगत के क्षेत्र में मेधावी बालिकाओं ने इंदिरा मैराथन में अपना परचम लहराया तो शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी छात्र निधी मिश्रा पुत्री सत्य नारायण मिश्र ने बीपीएड में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया। रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी प्रयागराज की शाखा बेनी माधव पीजी कॉलेज माधव नगर की छात्रा को मंगलवार दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा हुए कांस्य पदक से सम्मानित किया। रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान एवं बेनी माधव पीजी कॉलेज माधव नगर बिगहिया में पहला स्थान प्राप्त करने पर संस्थान की सचिव / प्रबंधक माधुरी सिंह, अध्यक्ष कृपा राम मिश्र, प्राचार्य डॉ डी वी सिंह व महाविद्यालय समस्त प्राध्यापक प्राध्यापिका द्वारा सभी ने ढेर सारी बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
बेनी माधव पीजी कॉलेज की छात्राएं हर क्षेत्रों में लहरा रही परचम
बीते 19 नवंबर को 38 वीं इंदिरा मैराथन में बेनी माधव पीजी कॉलेज की चार छात्राओं ने 42.195 किलोमीटर में प्रतिभागा किया और अपनी दौड़ को पूरा किया। जिसमें तीन छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में कॉलेज की ही छात्रा शिप्रा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद प्रयागराज सहित अपने विद्यालय का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया। 42 किलोमीटर में ही गीतू पाल 12 वीं व रंजना पाल 10 वां स्थान प्राप्त किया। जिसमें कॉलेज के द्वारा सचिव माधुरी सिंह, अध्यक्ष कृपा राम मिश्र व प्राचार्य डॉ डी वी सिंह द्वारा इंदिरा मैराथन में चारों छात्राओं को मेडल के साथ सम्मानित किया। वहीं 26 जनवरी 2024 को तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शिप्रा कुमारी का ढाका बांग्लादेश में भी इंदिरा मैराथन के लिए चयनित किया गया। उसी क्रम में मंगलवार को प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय में सप्तम दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रहीं। विश्वाविद्यालय में टॉप बीपीएड में टॉप थ्री में बेनी माधव पीजी की पढ़ने वाली छात्रा निधी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया।
कांस्य पदक से सम्मानित बीपीएड छात्रा निधी मिश्रा
निधी मिश्रा ने बताया मैं अपनी पढ़ाई बेनी माधव पीजी कॉलेज से गृह विज्ञान से स्नातक की पढ़ाई करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके पश्चात् इसी कॉलेज से बी पीएड की पढ़ाई की और पूरे विश्वविद्यालय में तृतीय व कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने बताया कि इस सफलता में हमारे कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा है। अपनी मेहनत लगन से आज यह मुकाम पर पहुंची हूं। बताया कि इस सफलता में कॉलेज की अनुशासन व्यवस्था शिक्षकगणों का सहयोग, पढ़ाने के शैली आदि सभी का विशेष महत्व है। निधी ने बताया की हम आगे की पढ़ाई पी एच डी की तैयारी कर शिक्षा के क्षेत्र में जाना चाहती हूं। पिता सत्य नारायण मिश्रा ने इस सफलता की खुशी पर बहुत सारी बधाई दी।
