October 31, 2025 02:30:29

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

गांव से गांव को जोड़ने वाला मार्ग हुआ नष्ट, जगह जगह नाले में हुआ तब्दील

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

गांव से गांव को जोड़ने वाला मार्ग हुआ नष्ट, जगह जगह नाले में हुआ तब्दील

Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर। प्रयागराज जनपद यमुनानगर तहसील बारा विकास खण्ड शंकरगढ़ ओठगी ग्राम पंचायत
अंतर्गत राजस्व गांव गिधार तीन मजरों में बसा हुआ है। तीनों मजरों में ग्रामीणों को आने जाने के लिए 22 नंबर सेक्टर रोड जो शिवानंद तिवारी के खेत से पांड़े का पूरा होते हुए यमुना पंप कैनाल पुलिया तक है
नहर की पुलिया से पांड़े के पुरवा तक तो खडंजा मार्ग बना है पर नहर पर बनी पुलिया इतनी छोटी है कि उस पुलिया से चार पहिया वाहन नहीं निकल पाते जिससे ग्रामीणों को
मेन सड़क पर आने के लिए कच्चे संपर्क मार्ग से गुजरना पड़ता है। पांच छः साल पहले इस संपर्क मार्ग पर पूर्व महिला ग्राम प्रधान विमला देवी द्वारा मिट्टी डलवा कर लोगों के आने जाने लायक बना दिया गया था
जो बर्षात में कच्ची मिट्टी कट गई और इन दिनों तो एक जगह नाले में तब्दील हो गई उस जगह आपातकालीन स्थिति में सरकारी एंबुलेंस या छोटी गाड़ियां नहीं आ जा सकती जिससे पाड़े का पुरवा के
लोगों ने मीडिया से अपना दुख दर्द बयां करते हुए कहा कि भले ही दुनिया में सड़कों का जाल बिछा रही
हो मोदी सरकार पर ग्रामीणों को तो
यदि अचानक आकस्मिक कोई बीमारी किसी को हो जाय तो घर से
मेन रोड पर जाने के लिए सौ बार सोचने की मजबूरी है कि बर्षात में पूरा एक किलोमीटर का ये कच्चा संपर्क मार्ग पूरी तरह से नष्ट हो गया।
शिवाकांत मिश्र के खेत के पास नाले में तब्दील हो गया दो पहिया वाहन लेकर लोग फिसल कर चुटहिल होते रहते हैं। ग्रामीण रामानुज पाण्डे, संदीप चौधरी, ने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार समस्या से अवगत कराया गया पर ग्राम प्रधान हम ग्रामीणों की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं। ग्रामीणों ने विकासखंड शंकरगढ़ के खंड विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कच्चे संपर्क मार्ग पर सार्वजनिक जल बहाव के जगह सीमेंट की पाइप लगाकर कच्चे संपर्क मार्ग का शीघ्र
ग्राम पंचायत से मरम्मत कराने की पुरजोर मांग की गई ताकि हम लोग
आकस्मिक आपातकालीन स्थिति में
मेन रोड तक पहुंच जाएं।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें