ई-रिक्शा की तरह अब निर्धारित रूट पर चलेंगे आटो, वाराणसी की यातायात व्यवस्था सुधारने को 10 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा
1 min read_*BREAKING NEWS*_
ई-रिक्शा की तरह अब निर्धारित रूट पर चलेंगे आटो, वाराणसी की यातायात व्यवस्था सुधारने को 10 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा
– पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों संग की मीटिंग, सुगम यातायात की बनी रणनीति
*  अफसरों को हिदायत, ट्रैफिक व्यवस्था में रुचि न लेने वाले थानेदार हो रहे चिह्नित, गिरेगी गाज
*  रूट डायवर्जन और वन-वे प्लान बनाने के बाद ही सड़क के मरम्मत की मिलेगी अनुमति
*  बिना पूर्व अनुमति और शर्तों का उल्लंघन करने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर होगी एफआईआर
_वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शनिवार को राजपत्रित अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान शहर में सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर आगामी 10 दिनों तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान को लेकर रणनीति तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शा की तरह अब आटो भी शहर में निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। रूट डायवर्जन और वन-वे की प्लान तैयार होने के बाद ही सड़कों के मरम्मत की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने हिदायत दी कि सुगम यातायात व्यवस्था में रुचि न देने वाले थानेदार चिह्नित किए जा रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 10 दिनों तक लगातार चलाया जाएगा विशेष अभियान।_

 
                         
                                 
                                 
                                