राजस्व विभाग की टीम द्वारा डेराबारी में आठ घंटे चली सरकारी नाले की पैमाइस
1 min read
राजस्व विभाग की टीम द्वारा डेराबारी में आठ घंटे चली सरकारी नाले की पैमाइस
रिपोरट शिवेंद्र त्रिपाठी AIN भारत न्यूज शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज यमुनानगर (लालापुर)
क्षेत्र के डेराबारी गांव स्थित सरकारी नाले को पाटकर कब्जा करने की बार बार मंडलायुक्त , ज़िलाधिकारी से शिकायत की जा रही थी। शिकायत को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी बारा ने तहसीलदार की अगुवाई में टीम गठित कर नाला की नाप करने का निर्देश जारी किया।जिस पर तहसीलदार बारा गणेश सिंह, नायब तहसीलदार विजय कुमार व राकेश यादव , राजस्व निरीक्षक अमर सिंह, अभय राज यादव , रामायण प्रसाद तथा लेखपाल कृतार्थ गौतम, मिथिलेश मिश्र, रसीद , उमेश कुमार, मंजेश कुमार की टीम डेराबारी स्थित नाला की नाप करने पहुंच गये । शिकायतकर्ता मेंगलौर माइंस के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि प्राचीन नाला को निर्मित डिस्टलरी प्लांट द्वारा पाटकर नाला का स्वरूप बदल दिया गया है।आठ घंटे चली नाप-जोख के बाद नाला का सीमांकन किया गया ।तहसीलदार बारा गणेश सिंह ने बताया कि प्राचीन नाला को डिस्टलरी प्लांट द्वारा कब्जा नहीं किया गया है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेर बहादुर सिंह ने बताया कि सरकारी नाला को कब्जा करने वालों के खिलाफ ग्राम पंचायत सख्त कार्रवाई करेगी।ग्रामीण जगतराज सिंह, अमर सिंह,राजकुमार,अजय सिंह,मनीष कुमार ने बताया कि इस नाला की नाप नौ बार हो चुकी है कब्जा छोड़ने की बजाय बार बार शिकायत की जा रही है।