डूबते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा का प्रथम चरण प्रारम्भ
1 min read
डूबते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा का प्रथम चरण प्रारम्भ
(चंदौली), पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर।सूर्यषष्ठी(डाला छठ) के चार दिवसीय व्रत के तीसरे दिन सांयकाल भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का प्रथम चरण प्रारम्भ हो गया।
इसके पूर्व प्रातःकाल से ही व्रती महिलाओं ने भजनकीर्तन करते हुए ठकुआ बनाया, वहीं घर के पुरूषों ने अपने घरद्वार, आसपास की साफ सफाई की। दोपहर बाद पूजा का दऊरा सर पर लेकर घाट तक पहुंच गए, इनके पिछे व्रती महिलाएं परिवार व आसपास की महिलाओं के साथ छठ मईया के गीत गाते चल रही थी।
डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का जो आशय है वह बहुत ही गुड़ है, इसका अर्थ कि हम अपने जीवन में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें उनके अनुभवों से सीख लेते हुए अपने जीवन को सफल बनाने में उपयोग करे ऐसा नहीं है कि उम्रदराज हो जाने पर उनकी उपयोगिता कम हो गई,वरन् उनके पास के अनुभव हमें पल पल जीवन को सफल बनाते हैं।
वही प्रतेक वर्ष की भी कलिमहाल के पूर्व सभाषद् रामजी गुप्ता ने छट पूजा करने वाले भक्तों को फल बीतरित की
फल बीतरित करने वालों में, रामजी गुप्ता, रामा, रामबिलास मास्टर, राकेश कुमार, विशाल गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs