कर्ज ने ली पदमकांद की जान
1 min read 
                कर्ज ने ली पदमकांद की जान
(चंदौली ) पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर् इलाके में सोमवार के सुबह (48 )वर्षीय व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतक पदम कांद खरवार उर्फ घंटू अपनी पत्नी साधना और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। घटना से परिजनों का रो _रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई मृतक की पत्नी साधना ने बताया कि किसी फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के बाद कुछ लोगों में लोन की राशि हड़प ली जबकि किस्त चुकाने की जिम्मेदारी उनके ऊपर दबाव डाला जा रहा था । मानसिक तनाव के कारण पदम कांद ने आत्महत्या कर ली पुलिस मृतक की पत्नी के शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs

 
                         
                                 
                                 
                                