भाजपा के वरिष्ठ कार्ये करता.जुबेर नेता जो बेबाक समाजिक संस्थाओ के लिये आवाज उठाने में जाने जाते हैं.पर आज खामोश हैं.बिक गए या दबाव में आगए
1 min read 
                भाजपा के वरिष्ठ कार्ये करता.जुबेर नेता जो बेबाक समाजिक संस्थाओ के लिये आवाज उठाने में जाने जाते हैं.पर आज खामोश हैं.बिक गए या दबाव में आगए
Ain भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो अब्दुल खालिक चौहान की खास रीपोर्ट. खबर भी असर भी
मकराना 15.नवंबर. भाजपा के वरिष्ठ कार्ये करता जुबेर भाई नेता किसी की तारीफ के मोहताज नही.समाजः की संस्थाओ के हित के लिये लड़ने वाले जब एका एक सब कुछ देखते हुऐ.सब कुछ जानते हुऐ ख़ामोशी इख़्तेयार करले तो इनकी ख़ामोशी काफी प्रशन खड़े कर देते हैं क्या जुबेर नेता को lsmh में हो रही उठा पटक दिखाई नही देती. या जुबेर भाई नेता को भामाशाह हो ने दबा दिया.या जुबेर भाई नेता बिक चुके हैं.lsmh के दो कर्मचारियों पर घिनोना काम करने के आरोप मेय सबूत के लग रहे हैं.और मैनेजमेंट कमेटी उन कर्मचारियों को बचाने में भरपूर कोशिस कर रही हैं.क्यों.चर्चा हैं. दोनों क्रम चारी निर्दोष हैं.अपनी नौकरी बचाने के लिये ये अपने आकाओ की ईच्छा पूर्ति के लिये इस घिनोने कार्ये के लिये MR से. रशीयन कोलगर्ल की मांग की.जिसका MR ने विरोध किया.और इनके खिलाफ ऑडियो रिकाडिंग हो गई.जिसका काफी हल्ला मचा. तत्काल मैनेजमेंट कमेटी ने एक मीटिंग करके चार सर फरस्तो की देख रेक में ऑडियो की सत्यता जानने के लिये MR को मकराना बुलवाकर उसके बयान लिये.और लिखित में भी उसके बयान लिये.जो दोनों कर्मचारी ना नुकर. करते रहे.लेकिन MR अपने सत्य बयान पर क़ायम रहा.मैनेज़ मेन्ट कमेटी उन कर्मचारियों को निर्दोष साबित करने में जी तोड़ कोशिस कर रही हैं.चर्चा हैं अगर कर्मचारियों ने सत्य बयान कर दिया तो बड़े अधिकारियो के करनामें उजगार हो जाएंगे जिनके इशारों पर दोनों कर्मचारियों ने MR से रशीयन कोलगर्ल मांग की.अगर इन दोनों कर्मचारियों ने अपने लिये ऐसी घिनौनी हरकत की होती तो मैनेजमेंट कमेटी इनको तुरंत lsmh से हठा कर कानूनी कार्ये वाही कर देती.दोनों कर्मचारी बेबस हैं.सच बोले तो कुआँ.झूठ बोले तो खाई
शतरंज की जिन्दगी में.
कौन.किसका मोहरा हैं.
आदमी एक हैं.मगर सबका.किरदार.दोहरा. हैं.

 
                         
                                 
                                 
                                