October 31, 2025 05:57:24

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के सौजन्य से राजकीय बालिका विद्यालय कटरा में यातायात, साइबर अपराध एवं मिशन शक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के सौजन्य से राजकीय बालिका विद्यालय कटरा में यातायात, साइबर अपराध एवं मिशन शक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

प्रयागराज, 21 नवंबर 2024:
राजकीय बालिका विद्यालय कटरा, प्रयागराज में आज जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के सौजन्य से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और समाज को यातायात सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, और मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूक बनाना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज से संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री ओमप्रकाश राय, एवं सहायक अभियोजन के रूप में श्री पवन सिंह महेंद्र कुमार, जय किशन पवन कुमार यामिनी राय महेंद्र त्रिपाठी ज्ञानती गुप्ता, यातायात विभाग अमित कुमार निरीक्षक प्रथम, साइबर अपराध से इंजीनियर जयप्रकाश सिंह जीजीआईसी से समस्त शिक्षिकाएं समिति से विधि सलाहकार लक्ष्मीकांत मिश्रा संगठन सचिव सतीश चंद मिश्रा शिक्षा सचिव अजीत कुमार सिन्हा, संदीप सोनी जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य बिंदु:

1. यातायात सुरक्षा:अमित कुमार निरिक्षक
यातायात पुलिस अधिकारी ने छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी और हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, और सड़क पर अनुशासन का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामुदायिक सहभागिता की अपील की।

2. साइबर अपराध से बचाव:जय प्रकाश
साइबर विशेषज्ञ ने सोशल मीडिया और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने के उपाय बताए। उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, और पहचान की चोरी से बचने के लिए सावधानियों पर जोर दिया। छात्राओं को साइबर हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किए गए।

3. मिशन शक्ति अभियान: श्री ओमप्रकाश राय संयुक्त निदेशक अभियोजन प्रयागराज
मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। महिला सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की गई, और छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

जिला अपराध निरोधक समिति की भूमिका:

कार्यक्रम के दौरान जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के सदस्यों ने छात्राओं को समाज में अपराध की रोकथाम में समुदाय की भूमिका समझाई। समिति ने इस तरह के जागरूकता अभियानों को बढ़ावा देने के लिए अपना निरंतर सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

छात्राओं की भागीदारी:

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने यातायात और साइबर सुरक्षा से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई। जिसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुति को उपस्थित अधिकारियों और अतिथियों ने सराहा।

समापन:

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षकाये एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शशि बाला चौधरी, प्रवक्ता बीना गौतम प्रवक्ता पूनम साहू आरती सेंगर विनय कुमार, राहुल जायसवाल सीमा चौधरी नित्या जायसवाल एवं श्री ओमप्रकाश राय संयुक्त निदेशक अभियोजन प्रयागराज को स्मृति चिन्ह प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते हुए समापन प्रधानाचार्या,अधिकारियों और जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव संतोष कुमार के द्वारा छात्राओं को जागरूक रहने और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने के साथ हुआ। प्रधानाचार्या ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और समिति के सहयोग को सराहा।

यह जागरूकता कार्यक्रम समाज में अपराध की रोकथाम और छात्राओं को सुरक्षित, सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
सचिव -संतोष कुमार 8052005500

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें