पत्रकारिता पर आरोप लगाना कहां तक सही
 
                पत्रकारिता पर आरोप लगाना कहां तक सही आज के समय में पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा देने तथा भ्रष्टाचार को उजागर कर दबे कुचले गरीब लोगों की आवाज उठाकर समाज के विकास में आगे आकर अपनी भूमिका निभा रहे हमारे पत्रकार बन्धुओं को नमन – राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
पत्रकारिता समाज को जागरूक करने के प्रयास के साथ साथ नई दिशा और विकास की ओर अग्रसर करने सहायक है ऐसे में पत्रकारिता के ऊपर आरोप लगाना कहां तक सही है।
समाज में हर तरह के व्यक्ति कई विचार धाराओं से प्रेरित होकर समाज को आगे ले जाने का प्रयास करते हैं कुछ गलत विचार धाराओं और उनके द्वारा किये कृत्यों की वजह से समाज का विकास रूक जाता है जिसको पत्रकारिता के माध्यम से उजागर किया जाता है समाज में सुख दुःख के साथी पत्रकार बन्धुओं की पत्रकारिता पर आरोप लगाना कहां तक सही है।
क्षेत्र के पत्रकार बन्धुओं से बात करते हुए राजीव नयन मिश्र एडवोकेट वार्ड नं01 पूरे तोरई नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ ने बताया कि देश के चौथे स्तम्भ पत्रकार बन्धुओं का रोल देश के विकास में अग्रणी रहा है। इसका श्रेय पत्रकार बन्धुओं को जाता है।
निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज जागरूकता के साथ साथ विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। परिवर्तन की सोच और नि:स्वार्थ भागीदारी से ही समाज का विकास होगा।

 
                         
                                 
                                 
                                