October 29, 2025 05:13:36

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की फाफामऊ में बैठक संपन्न

प्रयागराज। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक फाफामऊ के प्राची हॉस्पिटल के सभागार में संपन्न हुई अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरीवानी ने की। यह बैठक सोरांव तहसील के पत्रकारों वं फाफामऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय पत्रकारोंकी संयुक्त बैठक करने का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार और पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गई

बैठक में सोरांव तहसील के तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया l जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरीवानी ने पत्रकारों की चिंताओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के स्तंभ हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना संगठन की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर संगठन के विस्तार और मजबूती पर भी चर्चा हुई। यह तय किया गया कि नई सदस्यता प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा और अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाएगा। बैठक में पत्रकारों को उनकी सुरक्षा दुर्घटना बीमा,के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्षेत्र की चुनौतियों और पत्रकारिता के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।

अध्यक्ष ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा और उनकी हर समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। बैठक के अंत में सभी पत्रकारों ने संगठन की मजबूती के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

यह बैठक न केवल पत्रकारों के लिए महत्वपूर्ण रही, बल्कि संगठन की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री दिगंबर त्रिपाठी विपिन बिहारी राजीव ओझा नवल किशोर मिश्रा राम सजीवन मिश्रा राजेश शुक्ला पिंटू शुक्ला सुनीला सोमवंशी आर डी वर्मा अश्वनी मिश्रा कंदर्प पांडे डी के यादव ई थिलेश तिवारी शंकर लाल गुप्ता राजेश कुमार कार्यक्रम के समापन वं धन्यवाद ज्ञापनआयोजक जितेंद्र बहादुर सिंह ने आए हुए अतिथियों वं पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें