October 5, 2025 18:52:58

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मानव का ईमान सदैव सत्य पर एवं कर्मपथ की चाल सदा न्याय पर होनी चाहिए जिला मंत्री राजेश तिवारी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मानव का ईमान सदैव सत्य पर एवं कर्मपथ की चाल सदा न्याय पर होनी चाहिए जिला मंत्री राजेश तिवारी

 

।। मानव का एक-एक पग सदैव सत्य एवं न्याय पर बढ़ना चाहिए।मानव को अपने हृदय में दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति को संजोते जाना चाहिए।।

 

 

मुख्य आवाज

 

AIN भारत  संवाददाता विनीत द्विवेदी ब्लाक शंकरगढ़ प्रयागराज mobile 7518690536

कोरांव प्रयागराज।मानव का ईमान सदैव सत्य पर एवं कर्मपथ की चाल सदा न्याय पर होनी चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रिय मित्र एवं समाजसेवी गुड्डू अंसारी से उनके निज निवास भारतगंज माण्डा मेजा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एक विशेष कार्य से भारतगंज पधारे हुए थे।उसी दरमियान दोनों सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई।आपसी सौहार्दपूर्ण परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव का ईमान सदैव सत्य पर एवं कर्मपथ की चाल सदा न्याय पर होनी चाहिए क्योंकि मनुष्य की वास्तविक पहचान केवल सत्य एवं न्याय से है।जिस मनुष्य में सत्य एवं न्याय की अलख यदि हृदय में नही जल रही है तो वह किसी भी हालत में मानव कहलाने योग्य नही है क्योंकि संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में तनिक भी नही जानते।ईश्वर ने केवल सत्य एवं न्याय के गुणों को जानने के लिए मनुष्य की रचना की है।जब मनुष्य होकर भी वह सत्य एवं न्याय पथ पर नही है तो ऐसा मनुष्य किसी भी कीमत पर मानव कहलाने का हकदार नही है।सत्य एवं न्याय को न मानने वाले व्यक्ति की परिभाषा दानव या जंगली जानवर से होती है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य तन पाने का मूल धर्म यह है कि सत्य एवं न्याय पथगामी होकर दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति जैसे अनमोल रत्नों को अपने हृदय में अभिसिंचित करते जाना है और परमार्थ के कार्य करते हुए मृत्युलोक से जन्म मृत्यु के भव बन्धन से मुक्त हो मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करना है। जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि उनके परम मित्र एवं समाजसेवी श्री अंसारी हमेशा सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते हुए पूर्ण ईमानदारी के साथ अपना जीवन व्यतीत करते हैं और दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति जैसे अनमोल रत्न उनके आत्मिक गहनें हैं। जिला मंत्री ने अन्ततः अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि मानव का एक-एक पग सदैव सत्य एवं न्याय पर बढ़ना चाहिए;मानव को अपने हृदय में दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति को संजोते जाना चाहिए।इस साहित्यिक एवं मानवीय कर्तव्ययुक्त परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ उनके प्रिय मित्र एवं समाजसेवी गुड्डू अंसारी,समाजसेवी सरताज(कक्कू) एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें