भू माफिया दबंग के आगे प्रयागराज करछना तहसील प्रशासन नतमस्तक, दबंग भारी पड़ता दिख रहा है
1 min read
भू माफिया दबंग के आगे प्रयागराज करछना तहसील प्रशासन नतमस्तक, दबंग भारी पड़ता दिख रहा है
AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
प्रयागराज यमुनानगर तहसील करछना में सूत्रो की माने तो लेखपाल को शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद भी तहसील में बैठे_बैठे बना के भेज रहा है फर्जी आख्या अधिकारी भी अवैध कब्जे पर नहीं कर रहे है कोई करवाई,
आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट लगाकर लेखपाल भेज रहा हैं, जबकि मौके पर पैमाईश करने कभी गया ही नहीं लेखपाल की कार्यप्रणाली में संदेह,
शिकायतकर्ता को फसाने की रच रहा तरह-तरह की साज़िश,