मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए स्टेशन पर उमड़ी भीड़
1 min read
मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए स्टेशन पर उमड़ी भीड़
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली।( पी डी डी यू नगर) मौनी अमावस्या पर इस्नान के लिए आने जाने वाले लोगो की उ मढी भीड़।
यात्रियों को संभालने में ड्यूटी आफ को जो जीआरपी की टीम प्रयागराज महाकुंभ में सबसे महत्वपूर्ण मौनी अमावस्या पर अमृत स्थान के लिए स्थानार्थियों की भीड़ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उमड़ने लगी है सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 50000 से अधिक भीड़ उमर पाड़ा भीड़ को संभालने में आफ सीआरपीएफ स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गये।यात्रियों के भीड़ को संभालने के लिए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज ने स्वयं संभाल ली है ।मंडल रेल प्रबंधक पल-पल की निगाह रखे हुए हैं यही नहीं जोनल अधिकारियों की भी निगाहे जुटी हुई है। कंट्रोल रूम में रखी जा रही है निगाह डीडीयू स्टेशन के मुख्य गेट पर ही यात्री सहायता केंद्र की स्थापना की गई है।