महाकुम्भ मेले की बड़ी रौनक, उमड़ पड़ा हुजूम, आला अफसर करते रहे भ्रमण…
1 min read
महाकुम्भ मेले की बड़ी रौनक, उमड़ पड़ा हुजूम, आला अफसर करते रहे भ्रमण…
AiNभारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज: महाकुम्भ तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती पर सुनहरे मौसम के मध्य लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था व श्रद्धा की डुबकी लगायी। श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जन सैलाब उमड़ पड़ा। प्रातःकाल से ही संगम में स्नान का सिलसिला प्रारम्भ हो गया जो अभी तक अनवरत जारी है।इस दौरान श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं। इस हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस कमाण्डो व्यवस्थापित किये गये हैं। इसके साथ ही स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु ‘स्टीमर’ के माध्यम से संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया जाता रहा।इस अवसर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक वैभव कृष्ण IPS व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी IPS लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थायें पूर्ण करा रहे हैं। मेला क्षेत्र में आये हुये समस्त श्रद्धालुओं से ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से भी अनुरोध किया जाता रहा है कि मेला में आने- जाने वाले मार्गो का उपयोग करे, लावारिस पड़ी वस्तुओ को हाथ न लगाए, सकुशल स्नान करके अपने गंतव्य को वापस जाएं। पुलिस उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशों पर मेला क्षेत्र में ‘सीसीटीवी कैमरों’ के द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुये सतर्कता बरती जा रही है। सकुशल व सुरक्षित स्नान के लिये सभी अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारीगण व प्रशासन के आला अफसर मेला क्षेत्र में निरन्तर डटे हुये हैं।
