ऑपरेशन मदमर्दन” के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही
1 min read
“ऑपरेशन मदमर्दन” के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही
39.6 किग्रा. अवैध डोडा पोस्त 01 पिस्टल मय लोडेड मैगजीन सहित 05 कारतूस जब्त तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
AIN BHARAT NEWS (खबर भी असर भी) राजस्थान राज्य ब्यूरो असरफ मारोठी
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में बालोतरा जिला पुलिस ने चलाया “ऑपरेशन मदमर्दन” अभियान अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बालोतरा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही के तहत मादक पदार्थ तस्करों की बालोतरा पुलिस द्वारा कमर तोड़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में बालोतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान “ऑपरेशन मदमर्दन” के तहत आज फिर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, 39.6 किलोग्राम अवैध तस्करी का डोडा पोस्त बरामद कर पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक लोडेड पिस्टल मेगजीन मय पांच कारतूस सहित तस्करी में प्रयुक्त एक टाटा नेक्सस वाहन जब्त कर पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने बताया कि नशाखोरी पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान “ऑपरेशन मदमर्दन” के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में समदड़ी थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में समदड़ी पुलिस टीम, थानाधिकारी सिवाना, जसोल, कल्याणपुर, मंडली मय पुलिस टीम के साथ साइक्लोनर टीम, डीएसटी बालोतरा व डीसीआरबी बालोतरा द्वारा योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी व घेराबंदी कर एक वाहन टाटा नैक्सोन में भरा अवैध मादक पदार्थ 39.680 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित 01 पिस्टल मय लॉडेड मैगजीन, 05 राउन्ड जब्त कर मादक पदार्थ तस्कर विष्णु व जगदीश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण :- समदड़ी थानाधिकारी ओमप्रकाश द्वारा मय पुलिस जाब्ता सरहद अजीत में संदिग्ध वाहनों की चैकिंग शुरू करने पर दौराने नाकाबंदी एक टाटा नैक्सोन कार रजि. नम्बर 24 बीएच 5979 पी बरंग ग्रे कलर की आई तो पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त कार को बावर्दी रूकने का ईशारा किया परंतु उक्त कार चालक ने कार को नहीं रोकते हुए भल्लरों का बाडा की तरफ कार को तेजी से भगाने लगा, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पूर्व में तैनान गठित पुलिस टीमों में थानाधिकारी समदड़ी मय पुलिस टीम, थानाधिकारी सिवाना मय टीम, थानाधिकारी कल्याणपुर मय टीम, थानाधिकारी जसोल मय टीम, थानाधिकारी मंडली मय टीम, साईक्लोनर टीम जोधपुर, डीएसटी बालोतरा, डीसीआरबी बालोतरा को सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ हेतु हल्का क्षेत्र में जगह-बजगह पुलिस का जाल बिछा कर प्रभावी योजनाबद्ध नाकाबंदी कर थाना समदड़ी से पूर्व में रवाना सुदा उपनिरीक्षक अमराराम मय जाब्ता के साथ अजीत से समदड़ी की तरफ आने वाली रोड़ पर नाकाबंदी कर उक्त वाहन को दस्तयाब करने का निर्देश दिया गया, थानाधिकारी समदड़ी ने मय जाब्ता के साथ मय प्राईवेट साधन के उक्त कार का पीछा करना शुरू किया तो सरहद भल्लरों का बाड़ा से समदड़ी की और जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर उक्त कार सामने से आ रहे पुलिस के सरकारी वाहन व पुलिस टीम को देख कार चालक हड़बड़ाहट में पुलिस को चकमा देकर अपनी कार को निकालने का प्रयास करने के दौरान खेत के पास एक चीण से कार टकराकर असंतुलित होकर क्षतिग्रस्त होकर वहां रूक गई इस पर थानाधिकारी समदड़ी मय टीम, डीएसटी टीम बालोतरा मय साईक्लोनर टीम जोधपुर द्वारा तुरंत उक्त कार को घेरकर कार में बैठे मुलजिमान विष्णु पुत्र वागाराम जाति विश्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी सायब नगर डोली पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा व जगदीश पुत्र सूजाराम जाति विश्नोई उम्र 30 वर्ष निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा को दस्तयाब कर कार की तलाशी ली गई तो कार के पीछे की डिग्गी में दो प्लास्टिक के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ क्रमशः 20.580 किलोग्राम व 19.100 किलोग्राम, कुल वजन 39.680 किलोग्राम होना पाया गया कार के बोतल हॉल्डर की तलाशी में पुलिस को एक पिस्टल व एक लोडेड मैगजीन व 05 कारतूस बरामद कर उक्त मादक पदार्थ, पिस्टल, मैगजीन व कारतूस की नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही कर मादक पदार्थ तस्कर विष्णु व जगदीश को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त टाटा नेक्सोन कार रजि. नम्बर 24 बीएच 5979 पी को पुलिस द्वारा जब्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही प्रकरण अन्तर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर थानाधिकारी सिवाना द्वारा अन्वेषण किया जा रहा है। बरामद शुदा अवैध मादक पदार्थ व पिस्टल खरीद-फरोख्त के संबध में मुलजिमों से पुलिस अन्वेषण जारी है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में कांस्टेबल मोहनलाल डीसीआरबी बालोतरा व जगदीश प्रसाद पुलिस थाना समदड़ी की विशेष अहम भूमिका रही है।