September 18, 2025 15:46:05

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

नशे में धुत बाइक सवार ने पैंतीस वर्षीय महिला को रौंदा,ईलाज के दौरान दर्दनाक हुई मौत।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

नशे में धुत बाइक सवार ने पैंतीस वर्षीय महिला को रौंदा,ईलाज के दौरान दर्दनाक हुई मौत।

 

AiN भारत News ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज

 

जनपद महराजगंज,बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पृथ्वीपाल गढ़ के टोला बेलासपुर की रहने वाली पैंतीस वर्षीय मीरा पत्नी गनेश रोज की भांति बनहाघाट स्थिति अपने चाय की दुकान पर बर्तन धो कर बीती रात आठ बजे सड़क मार्ग से पैदल अपने घर आ रही थी तभी कुछ दूर अपने गांव तरफ पहुंची तो एक बाइक सवार मुकेश जो इसी गांव में अस्थाई तौर पर रहता था,नशे की हालत में अपने बाइक से बुरी तरह टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे मीरा को प्राणघातक चोटें आई हैं और चालक घटना स्थल पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। बाइक नंबर UP56BA0477है, गांव के कुछ लोगों द्वारा जब शोर मचाया गया तो काफी लोग मौके पर पहुंच गए और बाइक को कस्टडी में कर इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज लेकर पहुंचे तो वहां के डाक्टरों ने मीरा की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल सिद्धार्थ नगर को रेफर कर दिया। रेफर के दौरान ही मीरा ने दम तोड़ दिया।इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में मातम (कोहराम) छा गया।

मृतक मीरा के पांच नाबालिग बेटियां और एक दुधमुहा लड़का है सभी बदहवास रोते जा रहे हैं। इस घटना से छोटे छोटे मासूम बच्चों की दुनिया उजड़ गई है।अब देखना होगा कि कौन परिवार और बच्चों का आंसू पोंछेगा और विपदा की इस दारुण स्थिति में कौन इनका मददगार साबित होगा। परिजनों की मांग है कि बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई हो और सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद की दरकार है।इस मौके पर मृतक के घर आस पास के गांवों से असंख्य लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें