समाधान दिवस में नविको के लिए विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद ने उठाई आवाज़
1 min read
समाधान दिवस में नविको के लिए विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद ने उठाई आवाज़
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज यमुना पार क्षेत्र के जसरा ब्लाक शंकरगढ़ ब्लाक के अंतर्गत प्रतापपुर में नदी का जलस्तर कम होने के कारण सुखी बालू उसे पर सेउठाने के लिए समाधान दिवस में नविको के जीवन यापन के लिए उठाई आवाज प्रशासन से मांग की सूखी पड़ी बालू उठाने के लिए दिया जाए परमिशन जिससे नविको का हो सके गुजर समाधान दिवस में पडुवा पंप हाउस के पास जमा शील्ड की सफाई के संबंध में दिया गया ज्ञापन कई प्रकार की आए शिकायतें जिसकेनिस्तारण के लिए एसडीएम बारा ने अधिकारियों को दिए निर्देश एसडीएम बारा के द्वारा कहा गया कि हर समस्या का होगा निस्तारण समाधान दिवस पर कई प्रकार की आई शिकायतें समाधान दिवस में राजस्व कर्मचारी पुलिस विभाग के अधिकारी रहे मौजूद सभी प्रशासनिक अधिकारों के द्वारा कहा गया हर समस्या का होगा निदान अगर देखा जाए तो हर समाधान दिवस पर आती है कई प्रकार की शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है की हर समस्या का होगा निदान समाधान दिन निबंध दिवस में उपस्थित एसडीएम बारा तहसीलदार बारा नयब बारा एसीपी बारा खंड विकास अधिकारी जसरा खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ एवं पुलिस प्रशासन एवं उपस्थित अधिकारी मौजूद रहे