प्रयागराज के नैनी लेप्रोसी चौराहे पर दो घंटे का जाम:स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों लोग परेशान, पुलिस नदारद
1 min read
प्रयागराज के नैनी लेप्रोसी चौराहे पर दो घंटे का जाम:स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों लोग परेशान, पुलिस नदारद
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। के नैनी स्थित लेप्रोसी मिशन चौराहे पर मंगलवार दोपहर को भारी जाम की स्थिति बन गई। जेल रोड से लेकर लेप्रोसी चौराहे तक पूरा रास्ता बाधित हो गया। जाम का मुख्य कारण प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में निशान चढ़ाने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंगलवार और शनिवार को यहां यमुनापार के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपने वाहनों के साथ पहुंचते हैं। दो घंटे तक चली इस जाम में वाहन रेंगते हुए चलते रहे। बाइक सवारों को निकलने की जगह तक नहीं मिली। परिस्थिति इतनी बिगड़ी कि कार चालकों और बाइक सवारों के बीच कहासुनी भी हुई। स्कूल से छूटने वाले बच्चों को भी इस जाम में फंसकर परेशानी का सामना करना पड़ा। आश्चर्यजनक रूप से इतनी गंभीर स्थिति के बावजूद न तो नैनी पुलिस और न ही कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा।