बेटे को गोली मारने वाले पिता को जेल:दवा कारोबारी ने लाइसेंसी राइफल से मारी थी गोली, पत्नी और बेटी से भी की मारपीट
1 min read
बेटे को गोली मारने वाले पिता को जेल:दवा कारोबारी ने लाइसेंसी राइफल से मारी थी गोली, पत्नी और बेटी से भी की मारपीट
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पांडेय कौंधियारा प्रयागराज
प्रयागराज। के कालिंदीपुरम में दवा कारोबारी ने दूसरी पत्नी के लिए बेटे को गोली मारने वाले आरोपी पिता को धूमनगंज पुलिस ने सोमवार जेल भेज दिया है। दवा कारोबारी विवेक दुआ ने अपने बड़े बेटे पर लाइसेंसी राइफल से गोली चलाई थी। घटना मौसम विहार कॉलोनी की है। विवेक दुआ ने तीन साल पहले प्रीती नाम की महिला से वाराणसी में दूसरी शादी कर ली थी। प्रीती पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं। विवेक ने प्रीती के लिए मौसम विहार कॉलोनी में एक फ्लैट ले लिया था। पहली पत्नी पूजा दुआ अपने बड़े बेटे देवांश और बेटी श्रुति के साथ सादाब चौराहे के पास रहती हैं। छोटा बेटा वेदांश हॉस्टल में रहता है। शनिवार को पूजा अपने बच्चों और भाई के साथ विवेक से मिलने उनके फ्लैट पर गई थी। बातचीत के दौरान विवेक ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बेटी को मारा और पूजा के हाथ में दांत काट लिया। जब बड़ा बेटा बीच-बचाव करने आया, तो विवेक ने पहले हवाई फायर किया। बेटे ने जब राइफल छीनने की कोशिश की तो विवेक ने उसके पैर में गोली मार दी। पुलिस ने दूसरी पत्नी प्रीती से पूछताछ की और उसे छोड़ दिया। पहली पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने प्रीती के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस जल्द ही पहली पत्नी का बयान दर्ज करेगी।