September 18, 2025 06:51:08

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बाबा साहब ने सर्व समाज के उत्थान के लिए किया काम : प्रभाष पटेल

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बाबा साहब ने सर्व समाज के उत्थान के लिए किया काम : प्रभाष पटेल

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

बाबा साहब के जयंती पर रानीगंज में उमड़ा जनसैलाब

 

शंकरगढ़(प्रयागराज) भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को मनाई गई । शंकरगढ़ में रानीगंज के अंबेडकर चौराहा में अंबेडकरवादी नेताजी प्रभाष सिंह पटेल सहित कई लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर अंबेडकरवादी नेता प्रभाष पटेल व पूर्व प्रधान राजकरण सिंह ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब द्वारा शोषित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अपना जीवन लगा दिया और शोषित और पिछड़ों की शिक्षा और उन्नति के लिए प्रयास किए । अंग्रेजों की गुलामी की बेड़ी तोड़कर भारत लगभग 200 सालों बाद आजाद हुआ , लेकिन देश को सुचारू ढंग से चलाने के लिए कानून की जरूरत थी । इस तरह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान का गठन किया गया और बाबासाहेब आजाद भारत के पहले कानून मंत्री बने । प्रभाष सिंह पटेल ने बताया कि विवाह में जाति के महत्व को खत्म करने तलक के नियम और गोद लेने के लिए नियमों को पारित करने पर चर्चा की गई थी । लेकिन उनके इस बिल को कैबिनेट में पास होने की मंजूरी नहीं दी गई । इस बिल के पास न होने की वजह से ही 1951 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया । इस दौरान किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता एडवोकेट सुरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ. भीमराव राव अंबेडकर ने देश के संविधान निर्माण के साथ – साथ ऐसे महान कार्य किये है जिन्हें कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता । बाबा साहेब महान विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे । उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया और वंचित वर्गो को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए अतुलनीय संघर्ष किया । बाबा साहेब ने सर्व समाज के उत्थान के लिए काम किए सामाजिक समरसता का संदेश दिया । उनका सपना था कि गरीब से गरीब व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा जाए, तभी सही मायने में देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा । अंबेडकरवादी नेता प्रभात सिंह पटेल ने रानीगंज रेलवे फाटक के समीप अंबेडकर चौराहे पर आगामी समय में डॉ. भीमराव की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा है । जो समिति के सदस्यों व ग्राम के लोगों से सहयोग लेकर प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें