September 18, 2025 07:08:05

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज की बारा तहसील इकाई का हुआ गठन

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज की बारा तहसील इकाई का हुआ गठन

“पत्रकार वो नहीं जो सिर्फ खबर दे, पत्रकार वो है जो समाज को दिशा दे” – महेश त्रिपाठी

 

AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज

 

पत्रकारों की आवाज को मजबूती देने और उनके हितों की रक्षा के उद्देश्य से क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख माननीय अनिल दुबे आज़ाद के निर्देश पर प्रयागराज की बारा तहसील इकाई का गठन सोमवार को एक गरिमामयी समारोह के तहत संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने की।

 

बैठक के दौरान पत्रकार उत्पीड़न, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की चुनौतियां, तथा सम-सामयिक जनसरोकारों पर गंभीर विमर्श हुआ। वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि वर्तमान समय में पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण लेकिन चुनौतीभरा पेशा बन चुका है, जिसमें निष्पक्षता और निर्भीकता अत्यंत आवश्यक है।

 

जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि “पत्रकारिता में निडरता और नैतिकता सबसे बड़ा अस्त्र है। हमें सच्चाई के लिए हर स्तर पर खड़ा रहना होगा।”

जिला उपाध्यक्ष विनीत द्विवेदी ने कहा कि “संगठन में ही शक्ति होती है। एकजुटता के साथ कार्य करेंगे तो पत्रकारों के हक की आवाज़ बुलंद और प्रभावी होगी।”

जिला संगठन मंत्री राजदेव द्विवेदी ने कहा कि “पत्रकारिता केवल सूचना देना नहीं बल्कि समाज की दिशा तय करने का कार्य है। मीडिया की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।”

 

बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया:

 

तहसील प्रभारी – रजनीश ओझा

 

तहसील अध्यक्ष – सोनू शुक्ला

 

उपाध्यक्ष – मनोज द्विवेदी व रंजन मिश्रा

 

मीडिया प्रभारी – इंद्रजीत मिश्रा

 

तहसील सचिव – मनीष पांडे

 

महासचिव – मयंक त्रिपाठी

 

कोषाध्यक्ष – अंकित द्विवेदी

 

संगठन मंत्री – आशीष द्विवेदी

 

 

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी विजय शुक्ला, जिला प्रभारी रवि सिंह, जिला सचिव बालेंद्र शुक्ला, सहित संगठन के अनेक वरिष्ठ पत्रकार व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

बैठक के समापन पर सभी ने “निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता” को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए संगठन को हर ज़िले, तहसील और ब्लॉक स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें