September 17, 2025 05:16:14

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सरदार पतविंदर सिंह की देश-प्रेम की दीवानगी देखते ही बनती है

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सरदार पतविंदर सिंह की देश-प्रेम की दीवानगी देखते ही बनती है

AiN भारत न्यूज़ क्राइम ब्यूरो प्रयागराज विद्यासागर

 

देश-प्रदेश सुरक्षित हाथों में रहे,आतंकवाद-

अलगाववाद से मुक्त रहें यह संकल्प सरदार पतविंदर सिंह का।

 

 

प्रयागराज/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह अपनी बालकाल्य की आदत के अनुसार सामाजिक जन जागरूकता का संदेश बराबर गांव-गांव में दे रहे हैं कि पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी रखें,कन्या भ्रूण हत्या न करें,नशे से दूर रहे,योग करें स्वस्थ रहें,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधान सेवक बनाना अद्भुत और ऐतिहासिक है।हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है हमारा राष्ट्र नई ऊँचाइयों को छु रहा है।जहां गर्मी का तेवर शबाब पर पहुंचने लगा है दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है अब हवा के गर्म थपेड़े भी परेशान करने लगे हैं हाथ,पैर और चेहरा लू के प्रभाव से झुलसने लगा है किंतु सरदार पतविंदर सिंह का देशप्रेम देखते ही बनता है लगातार आतंकवाद-अलगाववाद खत्म करो के खिलाफ जन आंदोलन उनकी दिनचर्या रही है वही भारत स्वास्थ्य रहे,सब मतदान करें कि जागरूकता पर सदैव कार्यरत रहते हैं इन के जन-जागरूकता अभियान मे यह मतलब नहीं रहता कि मौसम कैसा है इन्हें तो देश प्रेम की दीवानगी चढ़ी रहती हैl

दोपहर के समय सूर्य की किरणें जैसे आग बरसाने लगी हैं पूर्वा 10:00 बजे ही धूप अपने पूरे तेवर में आ जाती है हाथ व पैर जलने लगता है दोपहर होते होते लोगों का घर के बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है उस समय बाहर निकलना किसी यातना से कम नहीं होता किंतु सरदार पतविंदर सिंह ने कहा सुरक्षित हाथों में देश-प्रदेश रहे इसके लिए कोई भी यातना सहने को हमेशा तैयार रहते हैं ऐसा इनका सामाजिक जीवन,आचरण,सामाजिक कार्य बताते हैंl

सरदार पतविंदर सिंह पक्षियों के लिए दाना-पानी रखें,कन्या भ्रूण हत्या न करें,नशे से दूर रहे,योग करें स्वस्थ रहें के लिए प्रेरित करते की स्वस्थ शरीर के लिए गर्मी के कहर व लू से बचने के लिए भी गांव वालों को शीतल पदार्थ,शरबत व फल,आम का पना. गन्ने का रस,तरबूज,खरबूजा,नींबू, खीरा आदि का सहारा लेने को कहते हैं और धूप की किरणों के कहर से बचने के लिए बिना तोलिया,गमछा के साथ घर से बाहर ना निकले और पशु,पक्षियों का भी जीवन आप सबके हाथ में हैं उनके लिए दाना पानी अपने घरों की दीवारों पर वह छतों पर रखे जिससे प्राकृतिक सुरक्षित रह सकेl

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें