पंडित विष्णु राम तिवारी इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर प्रयागराज मे हाई स्कूल और इंटर मीडिएट कि परीक्षा में बालिकाओं ने लहराया परचम
1 min read
प्रयाग राज,/ लाला पुर
पंडित विष्णु राम तिवारी इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर प्रयागराज मे हाई स्कूल और इंटर मीडिएट कि परीक्षा में बालिकाओं ने लहराया परचम
जनपद प्रयागराज का लाला पुर पंडित विष्णु राम तिवारी इंटरमीडिएट कॉलेज हर समय परीक्षाओं में अव्वल रहता है इस बार भी हाई स्कूल परीक्षा में बालिकाओं ने अपना परचम लहराया तो इंटरमीडिएट की छात्राएं भी पीछे नहीं रह सकी उन्होंने भी इंटरमीडिएट में अपना परचम लहराया जिसमें हाई स्कूल की रोशनी शुक्ला ने 89% प्रतिशत से शुरुआत कि निखिल वर्मा 87 % मानसी द्विवेदी 87% अर्पिता यादव 85% अंशिका त्रिपाठी 82% जिया पांडे 81 %श्रेया तिवारी 81% प्रतिभा यादव 80 %श्रुति पांडे 79%शहर बानो 79 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया
वहीं दूसरी तरफ इंटरमीडिएट की छात्राएं भी किसी माने मे कम नहीं रही जिसमें अंशु यादव 87 %रिचा पांडे 84% प्रिया प्रजापति 80 %मुस्कान चक्रवर्ती 79% प्रज्ञा पांडे 79 %यशी मिश्रा 78% वैशाली पांडे 78 % अर्तिका त्रिपाठी 76 %पूनम शुक्ला 76% में प्राप्तांक प्राप्त किया
पंडित विष्णु राम तिवारी के प्रबंधक और अध्यापकों ने सफल होने वाले छात्र छात्राओ को बधाई दिये
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज