पंचायतों का पुनर्गठन के विरुद्ध 05 मई को बालोतरा में कांग्रेस पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन:- पूर्व विधायक मदन प्रजापत
1 min read
पंचायतों का पुनर्गठन के विरुद्ध 05 मई को बालोतरा में कांग्रेस पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन:- पूर्व विधायक मदन प्रजापत
AIN BHARAT NEWS (खबर भी असर भी) राजस्थान राज्य ब्यूरो (अशरफ मारोठी)
बालोतरा/ पूर्व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के बालोतरा आवास पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पचपदरा (कल्याणपुर) की आयोजित संयुक्त बैठक में पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर 05 मई की सुबह 10 बजे बालोतरा जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे आयोजित होने जा रहे विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के बीच हुई चर्चा।
बालोतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छगन जोगसन ने बताया कि इस दौरान धरना प्रदर्शन में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी, सासंद उम्मेदाराम बेनीवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, पूर्व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, सुनील परिहार एवं बालोतरा जिला पंचायत समिति प्रधान , पूर्व प्रधान, सरपंच, पूर्व सरपंच गण भाग लेंगे, पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा जिले के समस्त ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आमजन से किया आव्हान,
इस दौरान बैठक में पूर्व विधायक मदन प्रजापत, प्रधान, भगवत सिंह जसोल, मेहबूब खान सिंधी, पूर्व सभापति रतन खत्री, चंपालाल सुंदेशा, अशरफ अली, श्रवण सुंदेशा, रामेश्वर प्रजापत, हरीश घारू, राजू गोल, राजू सेजू , जाकिर हुसैन, ईश्वर सिंह जसोल, राजेंद्र प्रजापत, राजू चौधरी, नेमाराम जाखड़, चेतन सिसोदिया सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।