सरकार और सेना देशवासियों की सुरक्षा को देती है प्राथमिकता : डॉ. प्रताप सिंह
1 min read
सरकार और सेना देशवासियों की सुरक्षा को देती है प्राथमिकता : डॉ. प्रताप सिंह
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता शिवेंद्र त्रिपाठी शंकरगढ़ थाना प्रयागराज
शंकरगढ़(प्रयागराज) ऑपरेशन सिंदूर, भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 7 मई 2025 को किए गए हवाई हमलों की एक सैन्य कार्रवाई है । यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत के प्रतिशोध में किया गया था । भारत ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों से जुड़े 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनका उपयोग भर्ती, प्रशिक्षण और हथियारों के भंडारण के लिए किया जाता था । उक्त बातें शिवराजपुर स्थित सद्गुरु हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर के प्रबंधक डॉ. प्रताप सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर यह सुनिशित किया कि नागरिक क्षेत्रों को न्यूनतम नुकसान पहुंचे । कुल मिलाकर, ऑपरेशन सिंदूर को एक रणनीतिक और सटीक सैन्य कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है, जिसने आतंकवाद के खिलाफ भारत को ऑपरेशन सिन्दूर पर देशवासियों दृढ़ता को प्रदर्शित किया । ऑपरेशन सिंदूर सामरिक दृष्टिकोण से समयोचित और सटीक था । इससे भारत की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन हुआ । यह एक पेशेवर दृष्टिकोण से संतोषजनक उदाहरण है, जिससे दुनिया को भारत की नई सुरक्षा नीति की झलक मिली । यह ऑपरेशन देश को सुरक्षा नीति के लिहाज से एक मील का पत्थर साबित होगा ? के जबाब पर डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि यह एक टर्निंग पॉइंट है खासकर भारत की’ हॉट पर्सेट’ रणनीति के संदर्भ में स्थायी शांति के लिए यह एक जरूरी कदम है, लेकिन इसे कूटनीति, विकास और स्थानीय जन सहभागिता से जोड़ना होगा ।
