दबंग ग्राम प्रधान ने मनरेगा के तहत जांच करने पहुंची टीम से वर्जन लेते वक्त पत्रकार को मारपीट कर मोबाइल एवं माइक आईडी छीना।
1 min read
दबंग ग्राम प्रधान ने मनरेगा के तहत जांच करने पहुंची टीम से वर्जन लेते वक्त पत्रकार को मारपीट कर मोबाइल एवं माइक आईडी छीना।
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र के सिसवा ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा पोखर भिंडा मे ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत कराए गए कार्य का पूर्व सूचना के अंतर्गत जांच आई जी आर एस शिकायत संख्या 40 018722009391 के क्रम में ब्लॉक स्तरीय टीम गठित कर पुलिस बल के साथ ग्राम सभा पोखर भिंडा में जांच करने आई जहां सर्च ऑपरेशन न्यूज़ के मंडल प्रभारी संजय गुप्ता जांच का वर्जन ग्रामीण एवं गठित टीम के अधिकारियों से लेने जा रहे थे संजय गुप्ता ने जैसे ही मोबाइल और माइक निकाला उसी वक्त ग्राम प्रधान भरत लाल अपने सहयोगी संदीप गणेश कुलदीप के साथ मिलकर पत्रकार संजय गुप्ता को मां बहन को भद्दी भद्दी गाली देते हुए हुए हमला बोल दिया और मारना पीटना शुरू कर दिए और पत्रकार का माइक और मोबाइल छीन लिए जिसका बीच-बचाव मौके पर दो कांस्टेबल ने किया किसी तरह पत्रकार संजय गुप्ता को उस भीड़ से बचाकर करीब 200 मीटर दूर ले जाकर वहां से किसी के साथ उनके घर भेजें जिसका हाथ चश्मदीद गवाह दो कांस्टेबल मौजूद है फिर भी जिस की लिखित तहरीर सूचना थाना प्रभारी कोठी भार को पत्रकार संजय गुप्ता ने देकर उक्त दबंग प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की लेकिन थानाध्यक्ष अपनी असमर्थता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी निचलौल के आदेश का इंतजार करने हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया जिस पर पत्रकार संजय गुप्ता ने क्षेत्राधिकारी निचलौल को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की मामले को क्षेत्राधिकारी निचलौल ने भी लीपापोती करने की कोशिश की जब पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन देने की चेतावनी दी तब जाकर जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिए फिर भी हम पत्रकार संजय गुप्ता को उम्मीद नहीं है कि क्षेत्राधिकारी से मुझे न्याय मिलेगा इस स्थिति मे उच्च अधिकारियों से जांच करा कर उक्त दबंग प्रधान के विरुद्ध उचित कार्रवाई करवाना न्याय संगत में होगा अगर उक्त पत्रकार को न्याय नहीं मिलता है तो हम पत्रकार एकता संघके सभी पत्रकार गण धरना प्रदर्शन देने के लिए बाध्य होंगे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने उक्त प्रकरण में जब तक दबंग ग्राम प्रधान के विरुद्ध कारवाई नहीं हो जाता