सिसवां बाजार : नगरपालिका सिसवां में DM सत्येंद्र कुमार के द्वारा सरकारी भूमि का निरिक्षण कर अवैध कब्जा हटाने का दिए निर्देश।
1 min read
सिसवां बाजार : नगरपालिका सिसवां में DM सत्येंद्र कुमार के द्वारा सरकारी भूमि का निरिक्षण कर अवैध कब्जा हटाने का दिए निर्देश।
रिपोर्ट :मुकेश चौधरी, ब्लॉक रिपोर्टर सिसवां
सिसवा बाजार :सिसवा में बुधवार की दोपहर डीएम सत्येंद्र कुमार ने नगरपालिका सिसवा के कस्बे में रामजानकी मंदिर छट घाट का निरिक्षण किया।जहा उन्होंने पोखरे के चारों तरफ बैठने व सुंदरीकरण कराने का निर्देश दिया।
सिसवां कस्बे के रामजानकी मंदिर परिसर में पहुंचे डीएम सतेन्द्र कुमार ने मंदिर परिसर के छठ घाट व पोखरे का निरिक्षण किया और मंदिर परिसर के चारों तरफ सुंदरीकरण,बेंच, लाइट,गाड़ी पार्किंग के साथ-साथ ही साफ-सफाई का अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया। जिसके पश्चात उन्होंने सिसवा-निचलौल मुख्य रोड़ पर 2 एकड़ सरकारी खाली भूमि पर सिटी पार्क व सबया में नौजवानों के लिए खेल मैदान बनवाने का निर्देश दिया।
नगरपालिका अर्तगत अवैध रूप से कब्जा लिए गए जमीनों को खाली ना देख लेखपाल को डांट फटकार लगाई। और जल्द से जल्द सरकारी भूमि खाली कराने आदेश दिया।
इस दौरान एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव, एसआई पुरुषोत्तम राव, दुर्गा प्रसाद, जितेंद्र,विनोद, लालजी सिंह ,मुन्ना जायसवाल, संदीप सोनी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही