
जनपद औरैया के कस्बा दिबियापुर में रेडीमेड गारमेण्ट साड़ी शो रूम की इमारत के दूसरे तल तीसरे तल पर शार्ट सर्किट से लगी आग जनपद औरैया के कस्बा दिबियापुर के फफूंद चौराहे पर पब्लिक परम रेडीमेड गारमेण्ट साड़ी शोरूम की पांच मंजिला इमारत है इमारत के दूसरे तल व तीसरे तल पर शार्ट सर्किट से मंगलवार रात में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया चारों ओर चीख पुकार मचने पर भीड़ एकत्रित हो गई नौ लोगों के फंसे होने पर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए सूचना मिलने पर दमकल की 10 गाडियां पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद सभी को रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकालने कार्य शुरू किया गया वहीं झुलसने से एक किशोर प्रणव एक कर्मचारी कल्लू दुबे की मौत हो गई सदर क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र नाथ यादव का कहना है कि सूचना मिलने पर बचाव कार्यों को शुरू करा दिया गया था नुकसान का आकलन किया जा रहा है पीड़ित के मुताबिक 50 लाख की क्षति पहुंची है घायलों को सैफई अस्पताल रिफर कर दिया गया है जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान