जनपद औरैया 23अगस्त को पुलिस एस ओ जी टीम ने भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
1 min read
जनपद औरैया 23अगस्त को पुलिस एस ओ जी टीम
ने भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जनपद औरैया वादी शोभित यादव पुत्र किशोर यादव निवासी रूहाई जनपद औरैया द्वारा थाना फफूँद पर लिखित तहरीर दी गयी कि श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के पावन पर्व पर मनीष चौधरी पुत्र राकेश निवासी ग्राम इटहा द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के विरूद्ध सोशल मीडिया पर अभद्रजनक टिप्पणी की गयी। पूर्व में भी मनीष द्वारा हमारी आस्थाओं को ठेस पहुँचाया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना फफूँद के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन उपर्युक्त अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी औरैया व थाना फफूँद पुलिस की गठित टीम ने भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त मनीष पुत्र राकेश निवासी इटहा थाना फफूंँद जनपद औरैया को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को मुरादगंज तिराहा कस्बा व थाना फफूंँद से समय करीब पौने 12 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा फेसबुक के माध्यम से धार्मिक भावनो को भड़काने वाली टिप्पणी की गयी थी, जिससे आम जन-मानस मे क्षोब एवं आक्रोश व्याप्त था जिसे शांतिभंग की धागा के अन्तर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी टीम, उ0नि0 देवीसहाय मय टीम शामिल रहे।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान