वाराणसी ग्रामीण पुलिस द्वारा पशु तस्करी से सम्बन्धित अभियुक्तों का गैंग पजीकरण किया गया।
1 min read
वाराणसी ग्रामीण पुलिस द्वारा पशु तस्करी से सम्बन्धित अभियुक्तों का गैंग पजीकरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था व पशु तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु प्र0नि0 चौबेपुर की आख्या पर अभियुक्त गैंग लीडर व गैंग का सदस्य जो एक शातिर किस्म का अपराधी हैं। अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए भा0द0वि0 के अध्याय 16,17 एवं 22 में वर्णित अपराधों का अभयस्त अपराधी हैं एवं पशु तस्करी जैसे अपराध कारित करने में संलिप्त हैं। उक्त गैंग को जनपद स्तर पर पशु तस्कर गैंग के रूप में पंजीकरण किया गया है। गैंग व गैंग के सदस्य का विवरण निम्नवत है-
गैंग पंजीकरण संख्या
डी-74/2022 पशु तस्कर गैंग थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
गैंग लीडर का नाम
पवन कुमार चौबे उर्फ मनीष चौबे पुत्र राधेश्याम चौबे निवासी धरसौना, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी उम्र-35 वर्ष।
गैंग के सदस्य का नाम पता
धर्मेन्द्र राम पुत्र अशोक राम निवासी छाता, थाना दुर्गावती, जनपद भभुआ राज्य बिहार उम्र-30 वर्ष ।