मंडुवाडीह थाने के चालक मैनेजर सिंह चौहान ने गमगीन परिजनों के प्रति दिखाई उदारता

मंडुवाडीह थाने के चालक मैनेजर सिंह चौहान ने गमगीन परिजनों के प्रति दिखाई उदारता
वाराणसी। यूं तो पुलिस विभाग में कई बार पुलिसकर्मियों के अच्छे कार्यों की चर्चा होती है लेकिन हम जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे वह कमिश्नरेट वाराणसी के मंडुवाडीह थाने के चालक मैनेजर सिंह चौहान के बारे में दरअसल आज अपराह्न जयपुर से बस से बनारस आये सत्यनारायण 45 वर्ष का शव स्लीपर बस के ऊपरी बर्थ पर मृत अवस्था मे मिला जिस पर पुलिस ने राजस्थान में उनके परिजनों को सूचना दी, परिजनों ने मृतक के ससुराल पन्नूगंज ,सोनभद्र के लोगों को दी और देर शाम मृतक की पत्नी व 2 बच्चे तथा मृतक की भाँजी व सास ससुर मंडुवाडीह थाने पहुँच गयें ,इस दौरान मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था और वह पति की मौत के लिए खुद को दोषी ठहरा रही थी कि न हम उनके विदाई करवाये के बुलइती न अईसन होत। काफी देर बीत जाने के बाद मृतक की पत्नी व भाँजी समेत सभी ससुराल जन जमीन पर बैठ रात गुजारने की बात कर रहे थे तभी कुछ महिलाओं को देख उधर से ड्यूटी समाप्त कर गुजर रहे थाने के चालक मैनेजर सिंह चौहान ने उन लोगो से पूछा तो उन्होंने बताया कि हम लोगों के पास पैसे नही है इतना सुनते ही चालक मैनेजर सिंह चौहान ने बगल में स्थित एक गेस्ट हाउस में अपने खर्चे पर उन सभी के रातभर रुकने की व्यवस्था की व उन सभी को खाने का पैकेट भी लाकर दिया जिससे दुखी परिजनों को यह लगा कि कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस हम लोगों के साथ है।