कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
1 min read
कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
प्रेस नोट
दिनांक-22.10.2022
*थाना राजातालाब पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.10.2022 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 498ए/304बी भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता काशीनाथ केशरी पुत्र स्व0 राम मूरत केशरी व मीरा देवी पत्नी काशीनाथ केशरी, निवासीगण ईटही मरुई जक्खिनी, थाना राजातालाब वाराणसी ग्रामीण को उनके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
1.काशीनाथ केशरी पुत्र स्व0 राम मूरत केशरी नि0 ईटही मरुई जक्खिनी, थाना राजातालाब वाराणसी ग्रामीण, उम्र लगभग 55 वर्ष ।
2.मीरा देवी पत्नी काशीनाथ केशरी, नि0 ईटही मरुई जक्खिनी, थाना राजातालाब वाराणसी उम्र लगभग 52 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0-167/2022 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
प्र0नि0 मुन्ना राम, उ0नि0 अनिल कुमार, म0उ0नि0 स्नेहलता शुक्ला, मय हमराही कर्मचारीगण थाना राजातालाब जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण