राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शांति निकेतन का छात्र तुषार करेगा बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व
1 min read
राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शांति निकेतन का छात्र तुषार करेगा बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ़ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
स्थानीय शांति निकेतन इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र तुषार आसेरी का 66 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लॉन टेनिस जूनियर वर्ग में हुआ चयन, विद्यालय परिवार ने छात्र तुषार का किया सम्मान, विद्यालय प्रवक्ता अयूब के. सिलावट ने बताया कि विद्यालय के छात्र तुषार आसेरी का राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय परिवार ने किया आसेरी का सम्मान, झुंझुनू में होने जा रही राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शांति निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र तुषार आसेरी करेंगे बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व
विद्यालय परिसर में छात्र तुषार के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम अवसर पर प्रधानाचार्य सुधा मदान ने इसका श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विजय सिंह सोढा और छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया, इस उपलब्धि से विद्यालय तथा संपूर्ण छात्रों में हर्ष एवं ख़ुशी की लहर दौड़ गई।