गौवंश के सहयोगार्थ भव्य रामकथा आयोजन के पोस्टर का किया विमोचन
1 min read
गौवंश के सहयोगार्थ भव्य रामकथा आयोजन के पोस्टर का किया विमोचन
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ़ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर, 15 नवम्बर।
बाड़मेर शहर के पास स्थित नन्दीगौशाला में गौवंश की सहयोगार्थ 2 से 10 दिसम्बर 2022 तक मानस संत मुरलीधर जी महाराज के मुखारविंद से नव दिवसीय भव्य श्री राम कथा आयोजन के पोस्टर का किया विमोचन स्थानीय हमीरपुरा मठ के महंत नारायणपुरी महाराज, राजस्थान गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, ओमप्रकाश मेहता,नंदी गौशाला के अध्यक्ष श्रवकुमार महेश्वरी,सभापति दिलीप माली ,योगेश आचार्य आयुक्त नगर परिषद के कर कमलों से सम्पन्न हुआ पोस्टर विमोचन अवसर पर महंत नारायणपुरी जी ने भव्य आयोजन की शुभकामनाए देते हुए बताया कि राम कथा एक विचारधारा हैं जिसमे भक्ति, कर्तव्य, रिश्ते, धर्म और कर्म को सही मायने में सीखने समझने की प्रेरणा देती हैं, कथा आयोजन के संयोजक एवं राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी से इस आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया,
गौ शाला समिति सचिव पुरुषोत्तम खत्री ने बताया कि कथा के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आवागमन हेतु वाहनों की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी, खत्री ने बताया कि शहर के बाहर से आने वाले भाविको के लिए नंदी गौशाला समिति आवास, भोजन की व्यवस्था करेगी, नंदी गौशाला अध्यक्ष श्रवण कुमार महेश्वरी ने पोस्टर विमोचन अवसर पर सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कथा के आयोजन में भरपूर सहयोग देने के आव्हान किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बशी लाल वडेरा, बाबूलाल माली, किशनलाल वडेरा, किशोर शर्मा, सीए जितेंद्र जैन, महेश सुथार, पार्षद दलपत सिंह, नरपतसिंह धारा,छगन माली, किशन मेगवाल,देवराज सवांसिया, श्यामलाल माली, सिकन्दर, कैलाश आचार्य, हरीश सोनी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।