करेन्ट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत
1 min read
करेन्ट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा-प्रयागराज।बारा तहसील क्षेत्र के मोटियान टोला मोहल्ले में एक ब्यक्ति अचानक छत से गिर गया।आनन फानन में आसपास के लोग उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने उसे हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
शंकरगढ़ के डूडा कालोनी निवासी कल्लू मियां पुत्र बाबा खान (50वर्ष)जो बिजली बनाने का काम कर अपना जीवन यापन करते थे। कल्लू मूल रूप से मिर्जापुर के निवासी थे। शंकरगढ़ के हाथी गली में उनकी ससुराल थी, वे लगभग 20 वर्षो से शंकरगढ़ में ही रहते थे । उन्हें डूडा कालोनी में आवास भी मिला था। हमेशा की तरह मोटियान टोला में एक व्यक्ति की लाइट बनाने के लिए छत में चढ़ रहे थे। बताया गया कि वह लाइट बनाने छत में चढ़ रहे थे तभी पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गये जिससे उन्हें गंभीर चोटें आ गईं। आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया रास्ते में जाते समय उनकी मृत्यु हो गई ।
