आवास देने के नाम पर ग्राम प्रधान ने दिव्यांग से माँगी सुविधा-शुल्क
1 min read
आवास देने के नाम पर ग्राम प्रधान ने दिव्यांग से माँगी सुविधा-शुल्क
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा-प्रयागराज।सरकार द्वारा गरीबों को पक्की छत देने के उद्देश्य से भले ही प्रधानमंत्री आवास जैसी योजना संचालित की गई हो,लेकिन यह योजना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले ग्राम प्रधानों की भेंट चढ़ गई है।इतना ही नहीं, पात्रों को छोड़, धन उगाही करके अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिया गया है।कुछ इसी तरह की शिकायत बारा तहसील के विकासखंड जसरा के असरवई गाँव के रहने वाले दिव्यांग पति-पत्नी ने उपजिलाधिकारी बारा के समक्ष पेश की, कि ग्राम प्रधान के द्वारा आवास योजना का लाभ देने के लिए सुविधा-शुल्क की माँग की गई है।असरवई गाँव की रहने वाली उर्मिला देवी ने बताया कि उनके पति दिव्यांग हैं और जब वह दोनों ग्राम प्रधान पीताम्बर लाल बिन्द से प्रधानमंत्री आवास देने की गुहार लगायी तो ग्राम प्रधान ने उनसे आवास देने के नाम पर बीस हजार रुपये की माँग कर डाली। असमर्थता जताने पर अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया। उर्मिला देवी ने बताया कि इसी बात की शिकायत करने वह तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी से शिकायत की और गाँव में अपात्रों को दिये गए आवास योजना की जाँच कराकर गरीब लोगों को आवास दिलाने की गुहार लगायी। यह जसरा ब्लाक के केवल एक गाँव की कहानी नहीं है, बल्कि कई ग्राम सभाओं में भी इसी तरह से अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है तो वहीं गरीब आज भी वही टूटी फूटी झोपड़ी में रहने को मजबूर बना हुआ है।
