अघोषित बिजली कटौती से ठंड में विद्यार्थी व ग्रामीण परेशान
1 min read
अघोषित बिजली कटौती से ठंड में विद्यार्थी व ग्रामीण परेशान
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा-प्रयागराज।पॉवर हाउस बारा से बारा खास सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। इधर एक सप्ताह से न जाने बिजली विभाग को या फिर पॉवर हाउस बारा के कर्मचारियों को क्या हो गया है कि जब भी मन करते हैं, विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है।अघोषित बिजली कटौती व आंख मिचौली से लोग काफी परेशान हैं । लोगों ने बताया कि बिजली कब आएगी कब चली जाएगी इसका कोई समय निश्चित नहीं है । सुबह से बिजली काट दी जाती है तो कभी शाम को आती है तो कभी-कभी तो रात भर बिजली गायब रह जाती है। लोगों ने बताया कि कई गांवों में तो 1986 से तार व खंभे नही बदले गए जिससे वे जर्जर हो चुके हैं। जिस कारण आए दिन तार टूटने से बिजली बाधित होती रहती है। पर्याप्त बिजली न मिलने से क्षेत्र के किसान भी परेशान हैं । व्यापारी वर्ग से लेकर बोर्ड परीक्षा के प्रतियोगी छात्रों में बिजली की खराब व्यवस्था से आक्रोश है। सम्बंधित कर्मचारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने के कारण लोड बढ़ गया है जिस वजह से बिजली ट्रिप कर जा रही है। जर्जर तारों के बारे में उन्होंने बताया कि रिवैम्प योजना के तहत 11000 एवं एलटी लाइन के तारों को बहुत जल्द बदल कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
